175 वर्ष पुराने मंदिर की विदेशी मुद्रा से सजावट है �
175 वर्ष पुराने मंदिर की विदेशी मुद्रा से सजावट है �

मध्यप्रदेश के शाजापुर में 175 वर्ष पुराना खजांची मंदिर अपने आप मे खास पहचान रखता है.

क्योकि मंदिर की सजावट देश और विदेशी मुद्रा से की जाती है.

चाहे अमेरिका, भूटान, श्रीलंका या साउदी अरब हो हर देश की मुद्रा को सजावट में लगाया जाता है.

जो अपने आप मे आकर्षण का केंद्र रहता है.

वही खजांची मंदिर भगवान श्री राम और माता सीता का है.

लेकिन जन्माष्टमी के मौके पर श्रीU राम की मूर्ति का श्रंगार कृष्ण के अवतार के रूप में मानकर कृष्ण रूपी किया जाता है.

वही जन्माष्टमी के मौके पर होने वाली आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है.दरअसल मंदिर के पुजारी सीताराम तिवारी के मुताबिक मंदिर में मुद्रा से सजावट की शुरूआत 50 वर्ष उनके पिता दुर्गाशंकर तिवारी ने एक रुपये से की थी.

जो आज तीन लाख के करीब पहुँच गई है.वही पुजारी के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण झालरीया मठ डीडवाना खजांची मंदिर की तर्ज़ पर किया गया है.