हाथियों की पिकनिक पार्टी में उनके खाने-पीने का र�
हाथियों की पिकनिक पार्टी में उनके खाने-पीने का र�

मध्यप्रदेश के बालाघाट इलाके के मंडला स्तिथ कान्हा नेशनल पार्क में इन दिनों नज़ारा बेहद मनमोहक है.

जहां गजराज यानी हाथी पिकनिक करते नजर आ रहे है.

इस दौरान इन हाथियों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

खाने में गुड़ और रोटी तो है ही साथ ही फल और गन्नो के साथ मक्का की भी व्यवस्था रखी गई है.

हाथियों की साफ सफाई का भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है.इतना ही नही कान्हा नेशनल पार्क में आये पर्यटकों को जब इतने हाथियों के होने की जानकारी लगी तो खुशी का ठिकाना नही रहा.

इस दौरान हाथियों की महिला पर्यटकों ने पूजा अर्चना की.

बेहद खुशी जाहिर उन्होंने की.वही कान्हा नेशनल पार्क के ए .सी.एफ ने बताया कि पूरे वर्ष इन हाथियों से काम लिया जाता है.जिनमे जंगल मे पैट्रोलिंग करनी होती है.

लेकिन हर वर्ष अगस्त माह में 7 दिनों के लिए कैंप आयोजित किया जाता है.

ताकि इनको एक्टीव रखा जा सके और उन्हें आराम मिल सके.

साथ इस दौरान हाथियों की संख्या बढ़ाने के लिए नर और मादा हाथी का मिलन होता है.